बेगि हरो हनुमान महाप्रभू जो कुछ संकट होय हमारो……..
बीकानेर, 16 अप्रैल। बेगि हरो हनुमान महाप्रभू जो कुछ संकट होय हमारो, को नहिं जानत है जग में.ओ सकंट से उबारने वाले हनुमानजी के जयकारों से शनिवार को मंदिर गूंज उठे। जयंती के अवसर पर हनुमान मंदिरों में विशेष अनुष्ठान हुए।
सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ की चौपाइयों की दिनभर गूंज रही। मंदिरों में दर्शनार्थियों की लंबी कतारें रही। मंदिरों में केक काटकर खुशियां मनाई गई। दोपहर, शाम व रात को विशेष आरती हुई। हनुमानजी के चूरमा, बूंदी, खीर सहित कई तरह के व्यजंनों का भोग लगाया गया। रात को भक्ति जागरण के आयोजन हुए। रतन बिहारी पार्क के समीप बड़ा हनुमानजी मंदिर,ढोलामारु के सामने स्थित हनुमान मंदिर,जस्सोलाई क्षेत्र के हनुमान मंदिर, नत्थूसर गेट बाहर नारसिह हनुमान, जूनागढ़ स्थित चंचल हनुमान, मुक्ता प्रसाद,सीताराम गेट के पीछे स्थित दक्षिणमुखा हनुमान मंदिरों में विशेष अनुष्ठान हुए।
केक काटा
बीके स्कूल के समीप स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा का विशेष शृंगार किया गया। सुबह साढ़े सात, दोपहर 12, शाम साढ़े सात बजे आरती की गई। केक काटा गया। प्रसाद वितरण किया गया।रतनबिहारी पार्क के सामने संकटमोचन मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में सुबह साढ़े पा ंच बजे पहली आरती की गई। शाम सवा सात बजे महाआरती हुई। दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। केक काटा गया। प्रसाद का वितरण किया गया।
मेले सा माहौल
पूगल रोड स्थित बजरंग धोरे पर मेले सा माहौल रहा। प्रधान पुजारी ओमप्रकाश दाधीच ने बताया कि दोपहर 12 बजे महा आरती की गई। शाम को 7.45 बजे आरती हुई। हनुमानजी की प्रतिमा का विशेष शृंगार(अंगी) किया गया। हनुमानजी के 351 किलो बूंदी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। छप्पन भोग का आयोजन हुआ।
सजीव झांकियां
शास्त्रीय नगर डुप्लेक्स कॉलोनी में श्री वीर हनुमान वाटिका समिति के तत्वावधान में हनुमान प्रतिमा का विशेष शृंगार किया गया। शाम को शृंगार, पूजा के बाद भजन संध्या हुई। समिति सचिव छाया गुप्ता ने बताया कि इसमें कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। सचेतन झांकियां मुख्य आकर्षण रही।
श्री केसरिया हनुमान जी जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया सुंदरकांड महाआरती और भंडारे का आयोजन
श्री केसरी हनुमान जी जन्म उत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जाए सुबह 108 हनुमान जी के नामों का मंत्र उच्चारण द्वारा हवन किया गया तत्पश्चात शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक सुंदरकांड का आयोजन किया गया 7:00 बजे को महाआरती कर बजरंगबली को प्रसाद का भोग लगाया गया बड़ी संख्या में श्रद्धालु महा आरती में सम्मिलित हुए तत्पश्चात बाबा की जन्म उत्सव पर भंडारे के रूप में प्रसाद स्वरूप भोजन भक्तजनों ने किया मंदिर के पुजारी श्री अंजनी कुमार शुक्ला और केशव शुक्ला ने बताया कि बाबा का जन्म उत्सव बड़े ही उत्साह उल्लास के साथ भक्त जनों के साथ मनाया गया सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु भक्तजनों का तांता लगा हुआ था दिनभर मंदिर में भजन कीर्तन हनुमान चालीसा आरती सुंदरकांड निरंतर चलते रहे
शास्त्री नगर वीर हनुमानवाटिका में हनुमानजी के प्राकृट्य
दिवस पर सचेतन झांकियों के साथ सुन्दरकांड
बीकानेर, 16 अप्रेल। राम भक्त हनुमानजी के प्राकृृट््य दिवस पर शनिवार को शास्त्री नगर की श्री वीर हनुमान वाटिका मंे सचेतन झांकियों के साथ सुन्दरकांड व भक्ति संगीत संध्या और प्रतिमा के चिताकर्षक श्रृृंगार और प्रभावी रोशनी की सजावट को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ ने मेले का रूप् ले लिया । मंदिर के पास पुष्पमाला, प्रसाद तथा बच्चों के खिलौनों आदि की अनेक दुकानें लगी थीं।
शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरि के सान्निध्य में हुई सुन्दरकांड व भक्ति संगीत संध्या में श्री गंगानगर के महादेव आर्ट ग्रुप की सुश्री प्रीत कौर, हसरत, कुलवंत, सूरज व कमल ठाकुर ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, शत्रुधन, भरत, हनुमान व वानर आदि का स्वरूप् धारण किया। इन कलाकारों ने ’’रामजी की निकली सवारी’’, ’’हनुमानजी बजाए चुटकी’’ आदि गीतों के साथ नृृत्य किया जाए। सुन्दरकांड व भक्ति संगीत संध्या में प्रेम सागर जोशी, मनोज रंगा, उपेन्द्र व्यास व मनोज जोशी ने विभिन्न राग व तर्जों पर राजस्थानी, हिन्दी में भक्ति गीत प्रस्तुत किए। सुन्दरकंाड के प्रसंगानुसार सचेतन झांकियां भी प्रस्तुत की गई। मंदिर की सचिव व पूर्व पार्षद छाया गुप्ता, सचिन गुप्ता, श्रीमती संतोष गोयल सहित अनेक श्रद्धालुओं ने आरती में भागीदारी निभाई।
गोस्वामी चौक पर हनुमान मंदिर में दिन भर पूजा अर्चना चलती रही और लोग दिन भर दर्शन करने के लिए आते रहे।
विश्वजीत महादेव मंदिर चौखूंटी फाटक के पास हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया उसमें श्री हनुमान बाबा के151 बूंदी का लड्डू का भोग लगाया गया और बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया पंडित श्री कैलाश कुमार व्यास मोरिया महाराज पंडित बृज मोहन पंडित अर्जुन के द्वारा बाबा का शृंगार किया गया और बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया इसमें उपस्थित समस्त मोहल्ले गण और सभी भक्तजन उपस्थित रहे।
श्री करंट बालाजी मंदिर रांगङी चौक हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष श्रृंगार किया गया। इस मौके पर दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा।