अज़ीज़ भुट्टा
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर, 17 अप्रैल। शिक्षित दुल्हन प्रियंका की शादी 19 अप्रैल को नापासर में हैं यह शादी बिना दहेज के हो रही है और आम जनता को संदेश देने के लिए शनिवार को गोयलों का मौहल्ला, नापासर में लक्ष्मीनारायण गोयल मैं अपनी सुपुत्री प्रियंका गोयल की शादी पर घोड़ी पर बेठाकर बेटी की बिंदोली निकाली गई।
जिससे कस्बे मेंएक सामाजिक नवाचार देखने को मिला किपुरुष प्रधान समाज में इस तरह के सामाजिकनवाचार प्रायः कम ही देखने को मिलते हैइससे सर्वसमाज को लेगिंग समानता का संदेशप्रसारित होगा। प्रियंका गोयल जो कि एक मेधावी छात्रा है उसने एमएससी जूलॉजी और b.ed की डिग्री कर रखी है जो फिलहाल व्याख्याता तैयारी कर रही है।
प्रियंका चाहती है कि समाज की और लड़कियां भी इसी तरह का नवाचार करें समाज दहेज मुक्ति की ओर अग्रसर हो। प्रियंका की शादी प्रेमासर निवासी देवकिशन सेलवाल से होगी। सेलवाल वर्तमान में एम्स पटना में नर्सिग ऑफिसर के रूप अपनी सेवाएं दे रहे है। इस शादी की एक खासियत यह है कि यह शादी ‘बिना दहेज के सम्पन्न होगी। जिसके लिए गोयल व सेलवाल परिवार को साधुवाद । इससे हमारा समाज दहेज मुम्ति की ओर अवसर होगा। इस विवाहोत्सव पर प्रियंकाके भाई प्रकृति प्रेमी नन्दकिशोर गोयल ने पौधारोपण किया और इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पेड़ों पर पालसिये बांधे।