जगमगा रहे मुस्लिम मोहल्ले , रात भर इबादत में लगे रहे।

0
577

अज़ीज़ भुट्टा …

बीकानेर ,18 अक्टूबर। ईद मिलादुन्नबी 19 को धूमधाम से मनाई जाएगी।पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी मंगलवार को अल -सुबह सलातो सलाम, इबादत ओर दान पुण्य के साथ दुनिया भर में मनाई जाएगी।

रबी उल अव्वल का महीना शुरू होते ही मुस्लिम मोहल्लों में, घरों में और मस्जिदों में रंगीन लाइटो से सजावट का सिलसिला शुरू हो जाता है। इसके साथ ही दरूद शरीफ पढ़ने का सिलसिला भी बढ़ जाता है। सभी मुस्लिम मोहल्लों में घरों पर झंडे लगाने , रंगीन लाइटे लगाकर सजाया गया और सोमवार की रात से ही इबादत का दौर चलता रहा जिसमें मिलाद पार्टीयां मिलाद पढती रही, दरूद शरीफ और फातिहा का आयोजन चलता रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here