Home बीकानेर | Bikaner निविदा एजेंसी कार्यरत कर्मचारियों ने किया पी बी एम अधीक्षक डॉ प्रमोद सैनी का...
बीकानेर 19 अप्रैल । पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर के निविदा/प्लेसमेंट एजेंसी कार्यरत कर्मचारियों ने किया नवनियुक्त अधीक्षक डॉक्टर प्रमोद सैनी का स्वागत आज एकीकृत चिकित्सा निविदा कर्मचारी महासंघ बीकानेर के जिला अध्यक्ष नीरज खान समेजा की अध्यक्षता में समस्त पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर के निविदा कर्मचारियों ने नवनियुक्त अधीक्षक डॉ प्रमोद सैनी का स्वागत सत्कार एवं अभिनंदन किया। स्वागत के दौरान शिवम उपाध्याय, जितेंद्र व्यास, दीपक गौड़, मुमल कुमारी, अकील खान, संजय गहलोत, राकेश बिस्सा, बालकिशन छंगानी, लक्ष्मीनारायण बजाज, कमलेश ,आदि निविदा/प्लेसमेंट एजेंसी कर्मचारी शामिल थे |