बीकानेर 08 मई । बीकानेर जिला उधोग संध के सभागार में बीकानेर टैक्स कंसल्टेंट्स एसोसिएशन की तरफ से जीएसटी एंवम् आयकर के विभिन्न प्रावधानों पर सेमीनार का आयोजन किया गया । एसोसिएशन के प्रवक्ता एडवोकेट मदन मोहन व्यास ने बताया कि सेमीनार के मुख्य वक्ता जोधपुर से सीए डा. अर्पित हल्दिया एंवम सीए मनोज गुप्ता थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट गणेश शर्मा ने की । कार्यक्रम के प्रथम सत्र में एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट गणेश शर्मा सचिव माणक कोचर उपाध्यक्ष सीए एस.एल.बैद के सहित पुर्व अध्यक्ष श्री जे. डी. चुरा एंवम् श्री एस. एल. हर्ष मंचासीन रहे ।
सीए डा. अर्पित हल्दिया ने जीएसटी के तहत् कर निर्धारण प्रक्रिया एंवम विभिन्न आधारों पर जारी नोटिस से सम्बन्धित प्रावधानों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ सदस्य सीए आई. एम. सुराणा एंवम एडवोकेट इमीचन्द पूनिया मंचासीन रहे । द्वितीय सत्र में सीए मनोज गुप्ता ने आयकर के तहत् ट्रस्ट से सम्बन्धित नवीनतम प्रावधानों के बारे में जानकारी दी ओर इसके अलावा वित्त विधेयक 2022 के जरिये किये गये विभिन्न संशोधनों से अवगत कराया । कार्यक्रम में बीकानेर एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट, कर सलाहकार एंव चार्टड एकाउन्टेंट उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के सचिव सीए माणक कोचर ने किया एवम् एसोसिएशन के सयुंक्त सचिव एडवोकेट दीपक व्यास एवम् कोषाध्यक्ष सीए पवन मोदी ने आगुन्तकों का उपस्थिति के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया ।