बीकानेर 08 मई। लूणकरणसर के बिजंरवाली एवं सोढवाली में क्षत्रिय युवक संघ के अनुषांगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ग्रामीण स्तरीय बैठक सं पन्न हुई जिसमें केंद्रीय कार्यकारी जुगल सिंह बेलासर ने श्री क्षत्रिय युवक संघ के सामूहिक मनोविज्ञानक संस्कारमय क्रमप्रणाली के बारे में समझाया, उन्होंने बताया संघ पिछले 76 वर्षों से समाज में संस्कार निर्माण कर राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहा है, क्षत्रिय युवक संघ सुदूर ग्रामीण स्थलों पर शाखा एवं शिविर लगाकर संस्कार निर्माण का उध्रव्मुखी कार्य कर मानव प्रबोधन का पुनीत कार्य कर रहा है इसलिए हमें इस इस पुण्य कार्य में जहां तक हो हर संभव प्रयास कर भागीदार बनना चाहिए इसी क्रम नवीन सिंह भवाद ने फाउंडेशन के उद्देश्य के बारे में बताया एवं कैसे संविधानिक तरीके से सकारात्मक कार्य करके हम हमारे पूर्वजों की भांति जन कल्याण के कार्य कर सकते है एवं उन्होंने बताया कि सामाजिक सौहार्द बनाने का दायित्व क्षत्रिय समाज का है इसलिए हमें इस और आज ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता है इस अवसर पर नारायण सिंह किस्तुरिया, जितेन्द्र सिंह बीराण फतेह सिंह मकड़ासर, राजेंद्र सिंह राजासर, सरवन सिंह मुसलकी, दीवान सिंह सोढवाली मनोहर सिंह रावत सिंह लक्ष्मण सिंह, गौरी सिंह पूर्ण सिंह दिलीप सिंह ,जैतमाल सिंह सरपंच प्रतिनिधि करणी सिंह सहित समाज के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे