बीकानेर, 08 मई। बीकानेर के मुरली धर व्यास नगर स्थित जीबीएसएन इंग्लिश स्कूल में आज मदर्स डे के अवसर पर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं का स्वागत और सम्मान किया गया इस बात की जानकारी देते हुए शाला सचिव संतोष कुमार रंगा ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों की माताओं के लिए सम्मान के साथ साथ एक अनूठी प्रतियोगिता रखी गई जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता डांस प्रतियोगिता चम्मच दौड़ मेहंदी, नाच, गाना, मुय्जिक चैयर, बैलून फोड़ने, आदि कार्यक्रम रखें गये ! इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका चंचू मैम, नीलू मैम, रेणु मैम, सुनिता मैम, पूजा मैम. प्रियंका, मैम व ममता मैम थे।