बीकानेर 08 मई । उप शासन सचिव आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी सिद्धा एवं होम्योपैथी विभाग जयपुर रामानंद शर्मा एवं उनके ओएसडी गिरधर गोपाल शर्मा बीकानेर आये। उन्होंने राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय चिकित्सालय का निरीक्षण किया ।
उन्होंने आईपीडी और ओपीडी संबंधित सभी व्यवस्थाएं देखी भविष्य में होने वाली महाविद्यालय संबंधी एल ओ आई के संबंध में निर्देश प्रदान किए की एन सी आई एस एम के नॉर्म्स अनुसार ओपीडी एवं आईपीडी सुव्यवस्थित की जावे इस दौरान अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग संभाग बीकानेर श्री नरेंद्र कुमार शर्मा एवं उप निदेशक आयुर्वेद विभाग बीकानेर श्री बलवीर शरण शर्मा प्राचार्य श्री राम कुमार एवं उप अधीक्षक श्रीमती मधुबाला शर्मा उपस्थित थे।