बीकानेर,09 मई। विप्र सेना पाली द्वारा स्वतंत्रता सेनानी, विप्र कुल गौरव बालमुकुंद बिस्सा की मूर्ति के साथ छेड़ छाड़ करने का दुस्साहस वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए इस उद्देश्य से विप्र सेना पाली के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला कलेक्टर महोदय के मार्फत मुख्य मंत्री राजस्थान सरकार के नाम से समस्त कार्यकारिणी व युवाओं द्वारा ज्ञापन दिया गया ।
कार्यवाही के अतिरिक्त दोषियों पर धारा 153 ए लगाई जाए, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री एक एसआईटी का गठन करवाएं और दोषियों पर रासुका जैसे कड़े से कड़े कानून के साथ कार्यवाही करी जाए।
साथ ही ब्राह्मण समाज के वह सभी युवा जिन पर गलत मुकदमों के अंतर्गत कार्यवाही करी गई है उन्हें बाइजत रिहा किया जाए।