बीकानेर से भंवर पुरोहित, पारीक, आचार्य और तिवारी मिलने जायेंगे। बीकानेर, 09 मई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 11 मई को सुबह 10 बजे विप्र नेताओं से मुलाक़ात करेंगे। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश के 25 नेता नड्डा से विप्र के राष्ट्रीय संरक्षक व मावली विधायक धर्म नारायण जोशी के नेतृत्त्व में मिलेंगे।
नड्डा से मिलने वाले शिष्टमंडल में बीकानेर का प्रतिनिधित्व जोन 1 बी के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक पारीक, राष्ट्रीय संरक्षक मधु आचार्य ‘ आशावादी ‘ व गोपाल तिवारी करेंगे।
विप्र नेता अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड के विकास व प्रयास की जानकारी नड्डा को देंगे। विप्र फाउंडेशन परशुराम कुंड पर समूचे समाज के सहयोग से भगवान परशुराम जी 50 फिट की मूर्ति लगायेगा। वहां एक गेस्ट हाउस व गौशाला का निर्माण करा रहा है। नड्डा को विप्र नेता अब तक हो चुके कार्य व आगे की योजना की जानकारी देंगे।