बीकानेर 10 मई । बीकानेर आज भीषण गर्मी से गौ माता को बचाने उसके संरक्षण हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ व असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ मिर्जा हैदर बेग ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन एडीएम सिटी श्री पंकज शर्मा नगर निगम उपायुक्त श्रीमती सुमन शर्मा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन देते हुए वार्ता की डॉ बेग ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब की मंशा के अनुरूप गायों की सेवा के कार्य किए जाएं वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है।
हजारों गौ माता गौशालाओं राष्ट्रीय मार्ग व वार्ड की सड़कों पर असहाय घूम रही है जिसके समुचित प्रयास करते हुए गायों को गौशालाओं में स्थान दिया जाए या अस्थाई गौशालाओं का निर्माण कर उसमें गौ माता के लिए पानी चारा छांव आदि का प्रबंध आवश्यक है इस पर संभागीय आयुक्त महोदय ने पूर्णता विश्वास दिलवाया कि शीघ्र कार्यवाही करते हुए फड बाजार पूगल रोड क्षेत्र व तुलसी कुटीर के पास की गायों के लिए समुचित व्यवस्था करते हुए इन्हें संरक्षण प्रदान करेंगे।
एडीएम सिटी श्री पंकज शर्मा जी ने इसके बारे में कहा कि शीघ्र गौशालाओं के संचालकों से इस बारे में बात करते हुए सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार गायों के लिए चारा पानी छांव की व्यवस्था करवाने का भरसक प्रयास करेंगे नगर निगम उपायुक्त सुमन शर्मा जी व मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र मीणा जी ने कहां कि हम यह प्रयास कर रहे हैं कि कोई भी आवारा पशु के रूप में सड़कों पर न आए जहां जहां भी स्थान होगा वहां इनको भेजने का प्रयास करेंगे इस पर डॉ. बेग ने सब का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें हर हाल में इस गर्मी से गौ माता को बचाना है इसके लिए निरंतर भामाशाह भी प्रयासरत हैं।