बीकानेर 11 मई । शिक्षक शिव शंकर गोदारा ने अपने पुत्र अजीत सिंह गोदारा (पीए) मुख्य डाकघर बीकानेर का विवाह विमला भादू (शिक्षिका) के साथ एवम नवरत्न गोदारा (कनिष्ठ सहायक) मेडिकल कॉलेज बीकानेर का विवाह सरिता भादू (वनपाल) बीकानेर के साथ बिना दहेज 1 रुपिया नारियल ले कर शिक्षक समाज एवं जाट समाज मे अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है । शिक्षक के शादी समारोह को लेकर समाज में चर्चा का विषय बनी हुई है और सभी ने खुशी जाहिर की है।