विप्र सेना बीकानेर संभाग कार्यकारिणी का विस्तार व संभाग के सबसे बडे हास्पीटल मे निर्जला एकादशी पर करेगे एक दिन की जल सेवा
बीकानेर। 12 जुलाई। गुरुवार को विप्र सेना बीकानेर संभाग की मीटिंग मुरलीधर स्थित संभाग कार्यालय मे सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता हर गोपाल शर्मा संभाग अध्यक्ष विप्र सेना बीकानेर ने की । मीटिंग मे कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मदन गोपाल जोशी, बृजमोहन कलवाणी, गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित, सुशील कुमार तावणियां, रोहित स्वामी, विकास सारस्वत, भवानी शंकर ओझा, सोमदत आचार्य, विजय सिंह राजपुरोहित, आशीष कुमार सारस्वत को संभाग कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया । विप्र सेना कार्यकारिणी सदस्य व विप्र जल मंदिर संयोजक पवन कुमार सारस्वत ने बताया कि वर्तमान मे भीषण गर्मी से राहत के लिये अस्थाई विप्र जल मंदिर की स्थापना जगह जगह की जा रही है। मीटिंग में गोपाल जोशी, रजनीकांत सारस्वत, जयदेव सारस्वत,धर्मेंद्र सारस्वत, गणेश पाणेचा,जय नारायण उपाध्याय, महादेव सारस्वत, चैन सिंह राजपुरोहित, राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय, आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे।