बीकानेर 12 मई । हज पर जाने वाले यात्रियों का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 14 मई शनिवार को आयोजित होगा।
हज वेलफेयर सोसाइटी बीकानेर की तरफ से दिनांक 14.05.2022 शनिवार को स्थानीय नौगजा पीर दरगाह कमेटी कार्यालय में रखा जाएगा। जिसमे सभी 96 हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
स्टेट हज कमेटी मेंबर जावेद पड़िहार ने बताया कि हज यात्रियों की दूसरी बैलेंस क़िस्त जमा करवाने की अंतिम दिनांक 19.05.2022 है।
हज कमेटी द्वारा जारी चालान प्राप्त कर बैंक के माध्यम से राशि जमा करवाकर पुनः हज कमेटी को सूचित करना पड़ेगा।
हज कमेटी की तरफ से जाने वाले हज यात्रिओ को आगामी रूप रेखा से अवगत करवाया जाएगा।