बीकानेर ,13 मई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप आमजन की मूलभूत सुविधा पानी के लिए नहर बंदी व भीषण ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय कुमार शर्मा (9414137379) व अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह तंवर (9414018610)से प्रदेश महासचिव डॉ मिर्जा हैदर बेग ने आमजन को अधिकाधिक पानी सरलता से उपलब्ध हो सके इसके लिए वार्ता की उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा आमजन को पानी पहुंचाने के लिए निशुल्क टैंकर हेतु 34 लाख 70 हजार रुपए का बजट स्वीकृत किया हुआ है जो कि 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक रहेगा वर्तमान में 34 टैंकरों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए प्रतिदिन लगभग 268 टैंकर सप्लाई किए जा रहे हैं इसके अतिरिक्त पीबीएम अस्पताल को दो टयूबवेल के माध्यम से भी पानी की सप्लाई दी जा रही है अधिक पानी की आवश्यकता होने पर विभाग टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति के लिए प्रतिबंध है वर्तमान में बीकानेर के शहरी क्षेत्र के तीनों उपखण्डों 29 हेड वर्क्स और 66 ट्यूबवेल के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है शहरी क्षेत्र के पीडीआर 1 के अभियंता राजीव दत्ता (9414502232) के अधीन 12 हेडवर्क्स वह 25 ट्यूबवेल है जिसके माध्यम से समता नगर सांखू डेरा स्टेडियम टंकी रानीसर बास सिविल लाइंस रथ खाना हनुमान हत्था पवनपुरी तिलक नगर व्यास कॉलोनी रानी बाजार इंडस्ट्रीज एरिया इत्यादि क्षेत्रों में पानी सप्लाई किया जाता है पीडीआर 2 के अभियंता नफीस खान (7014647401 )के अधीन 8 टयूबवेल व 8 हेड वर्क्स है जिसके द्वारा बीछवाल जेलवेल लक्ष्मीनाथ जी की टंकी स्टेडियम व नया शहर क्षेत्र में पानी की सप्लाई टंकी व टैंकरों के माध्यम से दी जा रही है इसी प्रकार पीडीआर 3 के अभियंता विजय कुमार वर्मा ( 9414137501 ) के अधीन 9 हेडवर्क्स व 30 ट्यूबवेल के माध्यम से शोभासर रामपुरा एमपी नगर नत्थूसर गेट गंगाशहर भीनाशहर क्षेत्र में टंकी व टैंकरों के माध्यम से निरंतर सप्लाई दी जा रही है विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का समुचित प्रयास है कि बीकानेर क्षेत्र में नहर बंदी 20 मई तक रहेगी और 25 मई से निरंतर पानी की सुचारू व्यवस्था आरंभ हो जाएगी फिर भी कच्ची बस्ती क्षेत्रों एयरटेल क्षेत्रों में जहां कहीं भी पानी की कमी होगी तो वहां टैंकरों के द्वारा निरंतर पानी की सप्लाई की जाएगी आज अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह तवर ने बताया कि हम आमजन को पानी की सप्लाई निरंतर कर रहे हैं हमारा यह प्रयास है कि कोई भी क्षेत्र का निवासी पानी के लिए मांग करता है तो हम वहां टैंकरों के माध्यम से उसकी पूर्ति करने के लिए भरसक प्रयासरत हैं आमजन को पानी की समुचित व्यवस्था मिले यही हमारा प्रयास है । डॉक्टर मिर्जा हैदर बेग ने वार्ता के अंतर्गत यह सुझाव दिया कि हम कच्ची बस्तियों टेल क्षेत्र में तो पानी के टैंकरों की सप्लाई कर ही रहे हैं कि इसके अतिरिक्त पीबीएम सेटेलाइट या कोई भी सार्वजनिक स्थान या धार्मिक स्थानों पर पानी की कमी है तो वहां भी टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचा जाए इस पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता वअधीक्षण अभियंता ने सहमति प्रदान करते हुए कहा कि हम अवश्य रूप से ऐसे स्थानों पर टैंकरों के माध्यम से पानी भेजेंगे इसके लिए हमने एक कंट्रोल रूम बना रखा है जिसका नंबर 0151 222 64 54 है जिस पर कोई भी व्यक्ति अगर उस क्षेत्र में पानी की कमी है तो फोन कर सकता है उसके नजदीकी ट्यूबवेल से टैंकर के माध्यम से शीघ्र पानी भेजा जाएगा सम्पर्क नम्बर कंट्रोल रूम 0151 -2226454