बीकानेर, 13 मई। लालचंद कटारिया कृषि पशुपालन व मत्स्य कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार व प्रभारी बीकानेर के जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचने पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ व असंगठित कामगार व कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ मिर्जा हैदर बेग शिव लाल गोदारा राजपाल पुनिया अकरम अली सम्मा इत्यादि ने तिरंगी सूत की माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।