बीकानेर 14 मई। A.G.L. एडवांस ग्रोथ लर्निंग, वाराणसी UP द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय ऑनलाइन कला प्रतियोगिता में बीकानेर के कमल किशोर जोशी को सेकंड अवार्ड मिला। देश के विभिन्न भागों से 300 से अधिक कलाकारों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया । कमल द्वारा बनाए गई डेटॉल की बॉटल की कलर पेंसिल ड्राइंग का जीवंत चित्रण किया गया है जिसको दूसरा स्थान मिला।