श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर ,14 मई। पंचायत समिति श्रीडूगरगढ के प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा बीकानेर से अपने गांव आ रहे थे । मध्य रात्रि एक ट्रक और एक कार की जोरदार टक्कर हो गई ।प्रधान प्रतिनिधि ने सहानुभूति रखते हुए तत्काल अपनी गाड़ी को रोका ।वहां की स्थिति देखी और वहां उपस्थित लोगों की मदद से कार में सवार 4 नौजवान तथा 1 घायल बच्चे को कार से निकाल निकाला तथा अपनी स्वयं की गाड़ी में घायलों को बैठाकर वापिस बीकानेर पी बी एम चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर ले जाकर चिकित्सकों से संपर्क कर के अच्छा इलाज शुरू करने के लिए कहा। शिक्षाविद सुरेंद्र कुमार महावर ने बताया कि सभी घायल छीपा परिवार के थे ।छींपा परिवार के अलावा ट्रामा सेंटर में उपस्थित लोगों ने केसरा राम गोदारा द्वारा किए गए इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया और हार्दिक धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि केसरा राम गोदारा समय समय पर गरीब जरूरतमंद लोगों की सहायता करते रहते हैं।