बीकानेर,20 अक्टूबर।ओडीएफ स्टेटस के पश्चात इसका स्तर बनाये रखना और ठोस एवम तरल कचरे का व्यवस्थित प्रबंधन करना हम सबकी साझी जिम्मेदारी है।बीकानेर के जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने जिला परिषद सभागार में आयोजित ओडीएफ प्लस पर दक्ष प्रशिक्षको की संभाग स्तरीय कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर ये विचार व्यक्त किये।जिला प्रमुख नें कहा कि स्वच्छता का सम्बंध स्वास्थ्य से है और स्वस्थ रहना जीने के लिए बहुत जरूरी है।जिला परिषद के सीईओ ओम प्रकाश मेहरा ने इस अवसर पर कहा कि बीकानेर जिला स्वच्छ भारत मिशन का पायोनियर जिला है जिसने इस क्षेत्र के माईलस्टोन हासिल किए हैं।उन्होंने कहा कि बीकानेर,हनुमानगढ़,चूरू एवम श्रीगंगानगर जिलों के चयनित जिला एवम राज्य स्तरीय प्रशिक्षक यहां तीन दिवस का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आये हैं जिनको ओडीएफ,ओडीएफ सस्टेनेबल एवम ओडीएफ प्लस पर राज्य प्रशिक्षण एवम प्रबंधन इकाई द्वारा व्यवहारिक ट्रेनिंग दी जा रही है।सीईओ ने बताया कि प्रशिक्षण को गंभीरता से प्राप्त कर इसका अपने अपने जिलों में प्रयोग करके इसका लाभ लेना है।जिला परिषद सदस्य मोहन दान चारण ने इस अवसर पर कहा कि जिस मेहनत और शिद्दत के साथ बीकानेर जिले को अभियान के रूप में ओडीएफ बनाया गया वो अपने आपमें ऐतिहासिक पहल रही है।उन्होंनें कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में अब ऑडीएफ प्लस एवम एसएलआरएम का महत्व है इसलिए पानी एवम कचरे का व्यवस्थित प्रबंधन करना जरूरी है।उन्होंनें प्रशिक्षणार्थियों से अपेक्षा की कि वो प्राप्त प्रशिक्षण का समुचित उपयोग करेंगे।जिला परिषद के सहायक अभियंता सुंदर लाल गोदारा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को भरोसा दिलाया कि उनके लिए आवास एवम भोजन व्यवस्थाओं को जिम्मेदारी से किया गया है।
इससे पूर्व राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर महेंद्र सिंह शेखावत ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों एवम विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ओडीएफ प्लस एवम सॉलिड लिक्विड कार्यक्रमों की व्यवस्थित विधियों से अवगत करवाना एवम जिम्मेदारी से कार्य करना सभी का दायित्व है।स्वच्छ भारत निदेशालय जयपुर से आये ऋषि मुद्गल एवम रमेश अग्रवाल ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।प्रशिक्षण के दक्ष प्रशिक्षक महेंद्र सिंह शेखावत,भवानी शंकर आचार्य,कविता जैन,पूनम जोशी,दलजीत सिंह,ऋतुराज शर्मा ने विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण दिया
प्रशिक्षण में जिला प्रमुख,सीईओ,एसीईओ,प्रशिक्षकों ने सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर तथा माला पहना कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।प्रशिक्षण 22 अक्टूबर तक चलेगा।