बीकानेर 26 मई । बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा दिनांक 27 मई 2022 को प्रात: 10 बजे से बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. रामलाल भादू की प्रथम पुण्य तिथि पर बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में विशाल रक्तदान शिविर व पुष्पांजली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | रक्तदान शिविर का शुभारंभ राजस्थान के ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक के सान्निध्य में होगा | कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी आर.आर.बी. फार्मेसी कोलेज रहेगी | जिला दवा विक्रेता संघ के चेयरमेन महावीर पुरोहित व आर.आर.बी. फार्मेसी कोलेज के प्रिंसिपल दिनेश भादू ने बताया कि दवा व्यवसाइयों में स्व. भादू की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर काफी उत्साह है और सेंकडों दवा व्यवसायी रक्तदान करने के लिए आगे आए हैं | जिला दवा विक्रेता संघ सचिव सचिन गुप्ता ने बताया कि केमिस्ट व्यवसाइयों द्वारा हमेशा से सामाजिक सरोकारों के कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाता रहा है | स्व. रामलाल भादू स्वयं सामाजिक कार्यों में सदेव अग्रणी श्रेणी में खड़े रहते थे कोरोना काल में भी दवा व्यवसाइयों द्वारा स्व. भादू के मार्गदर्शन हेतु कार्य किये जाते रहे थे और दवा विक्रेता संघ स्व. भादू द्वारा शुरू किये गये सामाजिक सरोकारों के कार्यों को आगे भी जारी रखा जाएगा जिसके लिए सभी केमिस्ट संकल्पबद्ध है |