बीकानेर 28 मई । रफ़ी कला केंद्र की ओर से दिनांक 29 मई की शाम 7:30 बजे स्थानीय आनंद निकेतन में एक फ़िल्मी गीतों का एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष शेख़ मोहम्मद सलीम हाशमी ने बताया की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व यू आई टी चेयरमैन हाजी मकसूद होंगे और कार्यक्रम में विशेष मेहमान डॉ दीप्ति श्रीवास्तव , और डॉक्टर देवदत्त दुबे ज्योतिष आचार्य संगीत कला प्रेमी , और फॉरेस्ट ऑफिसर अहमद हारून का़दरी संगीत कला प्रेमी , और साबिर पावड संगीत कला प्रेमी और समाजसेवी , और नर्सिंग प्री सिंपल पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर अब्दुल वाहिद भाटी , डॉ हिमांशु दाधीच दंत चिकित्सक , फन वर्ल्ड के श्रीमान नेमचंद जी गहलोत संगीत कला प्रेमी होंगे और इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित होंगी श्रीमती मंजू गोस्वामी संगीत कला प्रेमी एवं समाजसेवी और कांग्रेसी नेता और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के नेता संगीत कला प्रेमी और समाजसेवी जनाब अनवर अजमेरी करेंगे और सिंगर मुनव्वर रफ़ी ने बताया की इस कार्यक्रम में मशहूर शाइर का़सिम बीकानेरी अपनी लिखी हुई एक ग़ज़ल पेश करेंगे और इस कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार शेख़ मोहम्मद सलीम हाशमी , सैयद हसन अली , सिंगर मुनव्वर रफ़ी , नवल गोयल , अहमद हारून का़दरी , गोपा मंडल , और गोपी का सोनी , अनवर अजमेरी साहब , और अरुण जी जोशी , जवाहर जोशी, हेमलता तिवाडी, मोहसिन पठान , आदि गायक कलाकार अपनी आवाज़ में गाने गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे और इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमान अरुण जोशी करेंगे