बीकानेर 1 जून । सिखों के पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देव जी का 408 वां शहीदी दिवस 3 जून को है, उन्हें मुग़लों ने जलती देग ( तवा ) पर जिन्दा बैठा कर शहीद कर दिया था, उन्हीं की याद में सिंह सभा गुरुद्वारा रानी बाज़ार बीकानेर में स्त्री सत्संग द्वारा 40 दिवसीय सुखमनी साहब का पाठ किया जा रहा है जिसका आज दिनांक 2 जून की शाम को 7 बजे गुरुद्वारे में भोग पड़ेगा और कल 3 जून को विभिन्न स्थानों पर ठंडे पेय की छबील और लंगर के साथ गुरुद्वारे में गुरूपर्व मनाया जाएगा।