बीकानेर की नृत्यांगना नव्या भटनागर पर गायकार कैलाश खेर के गीत “बिन तेरे लागे ना जिया रे” पर किया फिल्मांकन

0
320

बीकानेर की सुप्रसिद्ध कलाकार व नृत्यांगना नव्या भटनागर  पर मुम्बई  के सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर के द्वारा हाल ही में गाये गीत-‘ बिन तेरे लागे ना जीया रे ‘ का फिल्मांकन  किया गया। नव्या का चयन नृत्य निर्देशक अमित राग द्वारा किया गया। जिसका वीडियो हाल ही में कैलाश खेर प्रोडक्शन  के द्वारा मुम्बई  में रिलीज़ किया गया । इस एल्बम के साथ ही नव्या भटनागर ने बालीवुड में डेब्यू किया है।
बीकानेर की  कलाकार नव्या भटनागर के अभिनय की सराहना की जा रही है। एल्बम को भव्य स्तर पर जारी किया गया है और इस एल्बम के जारी होने के कुछ ही घण्टों में इसे देखने वाले दर्शकों की संख्या 20000 के आंकडे को पार कर गई। गीत ‘बिन तेरे लागे ना जिया’ का संगीत पुलक दास और नृत्य निर्देशन अमित राग  ने किया है। इस गाने को कैलाश खेर प्रोडक्शन  के यू ट्यूब के  इस लिंक पर देखा जा सकता है।                      
बीकानेर में नव्या के प्रशंसकों ने उसे बधाई  दी है। फिल्म गीतकार व लेखक  जगमोहन सक्सैना  ने नव्या के काम की तारीफ की है और  इसके अभिनय व नृत्य के संगम को अनूठा बताया है। उन्होंने कहा कि नव्या में अभिनय की अच्छी समझ व संभावनायें हैं।