बीकानेर 4 जून । बीकानेर हज वेलफेयर सोसायटी के सदर हाजी मोहम्मद हुसैन पंवार व राजस्थान स्टेट हज कमेटी के सदस्य जनाब जावेद पड़िहार ने बताया की राजस्थान स्टेट हज कमेटी के निर्देशानुसार हज-2022 मे जाने वाले हजियों के टीकाकरण एवं ट्रेनिंग केम्प दिनांक 06/06/2022 वार सोमवार प्रातः 9:30 बजे भाटी सदन (छिम्पो का भवन) बीकाजी टेकरी के सामने ,मोहता सराय रोड के रोड पर लगाया जाएगा। हाजी को शुगर जांच रिपोर्ट व अपना कवर नंबर पत्र साथ लाना है। समस्त हाजियों को केम्प मे आना अनिवार्य है। हज ट्रेनर मोहम्मद हुसैन पंवार, यासीन खां लोधी, मोहम्मद इकबाल चौहान, सैयद अख्तर अली हज की ट्रेनिंग देंगे। सोसायटी के सदस्य हाजी सैयद बुल्लेशाह,हाजी मोहम्मद इस्माइल,मोहम्मद अली छिम्पा,रफीक खान छिम्पा,सैयद परवेजशाह,हाकम अली भाटी,शौकतउस्ता,ऐडवोकेट अनवरअली,अजहर,मोहम्मदहुसैन,अनवर अजमेरी,अज़ीज़ अहमद ,कासम अली आदि सेवार्थ रहेंगे।