बीकानेर 04 जून । योगाचार्य डॉ पन्नालाल पुरोहित स्मृति संस्थान के तत्वाधान में लाली बाई पार्क में आयोजित हो रहे योग शिविर में आज चौथे दिन सैकड़ों योग साधकों ने योगाभ्यास किया योग प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित के सानिध्य में बालक बालिकाओं एवम वरिष्ठजनों को आज शिविर में सुक्ष्म क्रियाओं और अपने इम्यूनिटी को कैसे मजबूत करे ,अपनी एकाग्रता को कैसे बढ़ाएं, उसके आसन , सूर्यनमस्कार एवम प्राणायाम बताए शिविर में बच्चे एवम वरिष्ठजन, महिलाएं बड़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है ।
शिविर को सफल बनाने के लिए महिला प्रशिक्षक यशोवर्धीनी आचार्य, उदय व्यास, मोनासरदार डूडी, अपनी सेवाए दे रहे है | शिविर मीडिया प्रभारी उदय ने बताया बच्चो को शिविर के बाद अंकुरित अनाज फल एवं छाछ का वितरण किया जाएगा इसलिए शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर योग का लाभ लें।