बीकानेर, 05 जून। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के स्थानीय कार्यालय द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप आसनानी ने बताया कि जिला उद्योग संघ रानी बाजार, बीकानेर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया। मंचासीन अतिथि द्वारका प्रसाद पच्चीसिया एवं विरेन्द्र किराडू द्वारा दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किए गए तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान आकाक्षा वर्मा, द्वितीय स्थान भूमिका सोनी एवं तृतीय स्थान पवन पंवार ने प्राप्त किया इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान यश झाबक, द्वितीय स्थान संयोगिता एवं तृतीय स्थान फलक पाल ने प्राप्त किया। प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा सभी प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप पौधे दिए गए। पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों एवं करणी औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों द्वारा करणी औद्योगिक संघ के परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इसी कड़ी में प्रदूषण नियंत्रण मण्डल एवं वन विभाग द्वारा साइस पार्क, मूर्ति सर्किल, बीकानेर में प्लास्टिक वेस्ट को हटाने हेतु श्रमदान किया गया तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध के संबंध में जागरूकता फैलाने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंधित करने हेतु होर्डिंग्स लगाए गये है।