शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के बच्चों को किया पुरस्कृत

0
152

बीकानेर 05 जून । राजस्थान प्रान्तीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा, शिवशक्ति परिवार, सूरत-बीकानेर  व शाकद्वीप ब्राह्मण  महिला गणगौर समिति के सयुंक्त  तत्वावधान में आयोजित सामान्य ज्ञान  व चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह शिवशक्ति सदन के सेठ प्रेमरतन सेवग सभागार में आयोजित किया गया जिसमे भाग लेने वाले 50 बच्चों  को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम  की अध्यक्षता महासभा अध्यक्ष  सत्यदीप शर्मा  ने की । मुख्य  अतिथि कर  सलाहकार गणेश के. शर्मा,  विशिष्ट  अतिथि  बलदेव प्रसाद शर्मा ,  आर के शर्मा,  दिलीप  भोजक, पुरुषोत्तम लाल सेवक ने पुरस्कार  प्रदान किये । 

कार्यक्रम  में अतिथियों का स्वागत पुरूषोत्तम लाल सेवक ने किया । इस अवसर पर आर के शर्मा  ने कहा कि महासभा द्वारा ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित कर बच्चों को प्रेरित करने का प्रयास सराहनीय है ।महासचिव संजय शर्मा  ने बताया कि सामान्य ज्ञान  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर  8 प्रतियोगी आये जिन्होंने  सभी प्रश्नों क सहीे उत्तर  देते हुए शतप्रतिशत अंक हासिल किये है इसे देखते हुए हम आयोजकों  का भी हौसला बढ़ा  है। ऐसे कार्यक्रमों से ही प्रतिभाएं  निकल कर बाहर आती है।

कार्यक्रम  में बच्चों  के साथ उनके अभिभावक  भी शामिल हुए।  शिवशक्ति  परिवार सूरत बीकानेर व राजस्थान प्रान्तीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण  महासभा  के सयुंक्त  तत्वावधान में शिवशक्ति  सदन मे समर कैम्प की शुरूआत की गई जिसमें डान्स, गेम्स व आत्मरक्षा  का प्रशिक्षण दिया जायेगा।  इसमें   काफी बच्चे उत्साह से भाग ले रहे हैं । कार्यक्रम  का संचालन संजय शर्मा  ने किया।  आभार बलदेव प्रसाद शर्मा  किया।