बीकानेर में पटवार परीक्षा से नकल गिरोह के चार आदमी पकड़े ।

0
494

बीकानेर में पटवार परीक्षा से पहले पुलिस को मिली सफलता। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र और गंगाशहर थाना इलाके में नकल गिरोह के चार आदमी पकड़े है। पुलिस ने चारों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने इन लोगों से मोबाइल डिवाइस ऑल ब्लूटूथ बरामद किए हैं। एसपी सिटी शैलेंद्र सिंह इन्दोलिया के नेतृत्व में जय नारायण व्यास कॉलोनी एसएसओ महावीर विश्नोई और गंगा शहर थाने के एसएचओ रानी दान उज्जवल ने कार्रवाई को दिया अंजाम। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने की पुष्टि।