बीकानेर 06 जून ।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान के द्वारा घोषित 12वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में मरुधर नगर स्थित एन एन आर एस वी उच्च माध्यमिक विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है। विद्यालय के 100% छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है।
कला वर्ग की कोऑर्डिनेटर मधु चौधरी ने बताया की विद्यालय का परिणाम विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग की भांति ही कल वर्ग में भी शत प्रतिशत रहा है। सीनियर वर्ग कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र कंसारा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कला वर्ग में 20% विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा 60% से अधिक विद्यार्थियों ने 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं ।
आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने विद्यालय की छात्राओं चित्रांशी जोशी तथा अन्नपूर्णा भारवाणी को 96% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर तथा रूहानी दुआ को 90.4% अंक लाने पर बधाई प्रदान की। हिंदी में चित्रांशी जोशी ने सर्वाधिक 99 अंक पॉलिटिकल साइंस तथा इकोनॉमिक्स में अन्नपूर्णा भार वाणी मैं 98 अंक हिस्ट्री में 95 अंक तरुण मारू ने इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस में 95 अंक और चित्रांशी जोशी ने इंग्लिश में 94 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। आदित्य स्वामी ने अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई और विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय में नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए भी विद्यालय का प्रयास रहेगा कि वह भी उत्तम शिक्षा प्राप्त करें तथा उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।