बीकानेर 06 जून । परिंदों की उड़ान सोसाइटी ऑफ आर्टिस्ट्स पंचकुला हरियाणा द्वारा आयोजित छटी राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में संपूर्ण राष्ट्र से 40 कलाकारों की लगभग 70 पेंटिंगों का चयन किया गया। प्रदर्शनी में बीकानेर के मास्टर आर्टिस्ट्स कमल किशोर जोशी, युवा कलाकार फराह , ओर युवा कलाकार प्रिया मरू की सहभागिता रही।
यह चित्र प्रदर्शनी राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर की कला दीर्घा में 3जून से 6 जून तक आयोजित की गई। प्रदर्शनी के समापन अवसर पर सभी कलाकारों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।प्रदर्शनी का समापन पद्मश्री आर्टिस्ट्स तिलक गीताई, अकादमी के प्रदर्शनी अधिकारी विनय शर्मा के द्वारा किया गया।