बीकानेर 07 जून । तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महामुनि महाश्रमण जी के बीकानेर प्रवास को लेकर आज बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी ने जिला कलेक्टर को पत्र द्वारा अवगत करवाया मुनिश्र के बीकानेर आगमन से पूर्व उदयरामसर से समाधि स्थल तक की हाइवे पर चल रहे सड़क मार्ग को उनके आगमन से पूर्व सुचारू किया जाए इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित करे जिससे आचार्य जी व श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो सिद्धि कुमारी ने कहा महामुनि के दर्शनार्थ हजारों की संख्या में श्रद्धालु आयेंगे इसको लेकर भी पुलिस व्यवस्था, लाईट, पानी, ट्रेफिक सभी संबंधित विभाग को अलर्ट रखा जाए जिससे किसी प्रकार की असुविधा ना हो।