श्री जी धूमावती चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि आज धूमावती ट्रस्ट परिवार द्वारा पंडित घनश्याम आचार्य के सान्निध्य में धूमधाम से धूमावती जयंती मनाई गई । इस अवसर पर माताओं को धूमावती का रूप मानते हुए शर्बत की बोतल एवं शौल भेंट किये गये । अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि वर्तमान में ट्रस्ट 101 धूमावती माताओं को 1500 रूपये की त्रेमासिक वित्तीय सहायता प्रदान करता है।| इस अवसर पर संरक्षक सदस्य नरेश मित्तल, सुरेंद्र बाद्धानी, अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव भंवरलाल चांडक, विनोद जोशी, दाऊलाल खुडिया, गजेन्द्र मोदी, राधेश्याम पंचारिया, अभिमन्यु जाजड़ा, राजू शर्मा, चेतन मोदी आदि उपस्थित हुए ।