बीकानेर 08 जून । जे.एन.वी.सर्कल पर आज फास्ट फूड के नए प्रतिष्ठान “कैफ़े जे 2 बी “का उदघाटन शिवबाड़ी मठ के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरि जी ,डिवीजनल कमिश्नर डॉ .नीरज के. पवन तथा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पिंटू नाहटा ने फीता काटकर किया।
अतिथियों का स्वागत श्री राम अरोड़ा ,शांतिलाल मोदी, अश्विनी कुमार हांडा, शिव शंकर मोदी ,पंकज अरोड़ा, विजय शंकर मोदी ,अशोक कुमार सोनी, नमो एस. टेलर भवानी शंकर मोदी ,सीताराम कच्छावा ,तथा श्री रतन तंबोली ने किया ।
प्रतिष्ठान के गजानंद मोदी ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में पिज्जा, बर्गर ,पास्ता ,सैंडविच, मंचूरियन, फ्रेंच फ्राई, मोमोज तथा विभिन्न शेक किफायती दरों पर उपलब्ध है।