बीकानेर 10 जून । शुक्रवार को एनएसयूआई के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा एवं छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा के नेतृत्व में राजकीय डूंगर महाविद्यालय की कन्या छात्रावास के समीप चल रहे शराब ठेके को बंद करवाने को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा
एनएसयूआई के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने कहा की राजकीय डूंगर महाविद्यालय की दीवार व महाविद्यालय की कन्या छात्रावास के समीप एक शराब की दुकान चल रही है जिसके कारण महाविद्यालय से छात्रावास जाते समय छात्रायें भारी डर का सामना करती है जिसके कारण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में भारी रोष है,इसलिए शराब के ठेके को तत्काल बंद किया जाए
छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा ने कहा की एक शिक्षण संस्थान के समीप शराब बेचना घोर निंदनीय है साथ ही महाविद्यालय के समीप शराब का ठेका गैर क़ानूनी है इसलिए अविलम्ब शराब के ठेके को बंद किया जाए।