बीकानेर 10 जून। राजस्थान शिक्षक संघ(शेखावत) का 61 वां वार्षिक अधिवेशन स्थानीय राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यलाय बीकानेर में सभाध्यक्ष ओमप्रकाश सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
अधिवेशन के प्रथम सत्र में जिला मंत्री शिवशंकर गोदारा ने संगठन का वार्षिक प्रतिवेदन सभा में प्रस्तुत किया,श्री गोदारा ने प्रतिवेदन पढ़ते हुए सार्वजनिक शिक्षा के समक्ष चुनोतियों,नई शिक्षा नीति-2020,पुरानी पेंशन बहाली व कमेरे वर्ग के सामने आने वाली चुनोतियों पर विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी।
वार्षिक प्रतिवेदन में संगठन द्वारा गत वर्ष में आयोजित सभी गतिविधियों व आय व्यय का ब्यौरा रखकर प्रतिवेदन को अनुमोदनार्थ व समालोचनार्थ सभा में रखा गया।
प्रतिवेदन पर सभाध्यक्ष ओमप्रकाश सारस्वत,चुनाव पर्यवेक्षक राधेश्याम यादव,चुनाव अधिकारी पवन छीम्पा,केशराराम गोदारा,भँवर पोटलिया,प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित,प्रदेश प्रतिनिधि रेवंतराम गोदारा,सोहनलाल गोदारा, महासंघ जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा,राजेश तरड़,व एन.एम.ओ.पी.एस.के प्रदेशाध्यक्ष कोजाराम सियाग ने अपने विचार रखें।
अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए एन.एम.ओ.पी.एस. के प्रदेशाध्यक्ष कोजाराम सियाग ने शिक्षक व शिक्षार्थी हित में संगठित होकर संगठन के मंच से गलत नीतियों का विरोध करने का आव्हान किया व सार्वजनिक शिक्षा को बचाने के लिए समर्पित होकर काम करने की अपील की।
प्रतिवेदन पर समालोचनात्मक बहस के बाद सर्वसहमति से प्रतिवेदन का अनुमोदन किया।
कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री श्री देवेंद्र जाखड़ ने किया।
द्वितीय सत्र में सर्वसहमति से जिला कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।श्री भंवरलाल पोटलिया को जिला अध्यक्ष व श्री शिवशंकर गोदारा को लगातार दूसरी बार जिला मंत्री चुना गया।
नव चयनित कार्यकारिणी इस प्रकार है।
सभाअध्यक्ष-बालाराम मेघवाल
उप सभाध्यक्ष-देवेंद्र सहारण
जिला अध्यक्ष-भँवर लाल पोटलिया
जिला मंत्री-शिवशंकर गोदारा
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष-सत्यनाराण
उपाध्यक्ष-(1)अर्जुनराम
(2)अरुण गोदारा
कोषाध्यक्ष-जयपाल कूकणा
कार्यकारिणी सदस्य-रविन्द्र विश्नोई,लक्ष्मी श्रृंगी,जगदीश चौधरी,बीरबल रेगर,रूपसिंह चौहान,ओमप्रकाश भादू,,सुनील रेगर,विजय ठोलिया
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को चुनाव अधिकारी पवन शर्मा व चुनाव पर्यवेक्षक राधेश्याम यादव ने शपथ दिलवाई।अंत में जिला मंत्री शिवशंकर गोदारा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर सभाध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम का समापन किया।
शिवशंकर गोदारा
जिला मंत्री,राजस्थान शिक्षक संघ-शेखावत