बीकानेर 10 जून । योगाचार्य डॉ पन्नालाल पुरोहित स्मृति संस्थान के तत्वाधान में लाली बाई पार्क में आयोजित हो रहे योग शिविर में आज दसवें दिन सैकड़ों योग साधकों ने योगाभ्यास किया योग प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित के सानिध्य में बालक बालिकाओं एवम वरिष्ठजनों को आज शिविर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले सभी आसनों सुक्ष्म क्रियाओं का एवम प्राणायाम का अभ्यास करवाया शिविर में बच्चे एवम वरिष्ठजन, महिलाएं बड़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है योग शिक्षक भुवनेश पुरोहित आज शिविर में सूर्यनमस्कार ,जॉगिग क्रिया, जानुसंचलन क्रिया, उदर शक्ति विकासक क्रिया का अभ्यास करवाया सभी योग साधक अब धीरे धीरे पारंगत हो रहे है साथ ही शिविर को सफल बनाने के लिए महिला प्रशिक्षक यशोवर्धीनी आचार्य, उदय व्यास, मोनासरदार डूडी, अपनी सेवाए दे रहे है | शिविर मीडिया प्रभारी उदय व्यास ने बताया धीरे-धीरे लोगों का रुझान योग की तरफ बढ़ रहा है पहले दिन 50 की संख्या थी आज 120 की संख्या पहुंच गई है उदय व्यास ने बताया की शिविर के बाद अंकुरित अनाज फल एवं छाछ का वितरण किया जाता है जिससे बच्चो का प्राकृतिक ऊर्जा मिलती है अतः सभी शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर योग का लाभ लेवे।