आचार्य श्री महाश्रमण का शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने किया अभिनंदन, लिया आशीर्वाद
बीकानेर, 12 जून। तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें आचार्य श्री महाश्रमण का शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को अभिनंदन किया और आचार्य श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।
डॉ. कल्ला महावीर चौक में आचार्य श्री महाश्रमण के पैदल विहार में शामिल हुए। इसके बाद तेरापंथ भवन में आचार्य श्री महाश्रमण से डॉ. कल्ला ने, आचार्य श्री तुलसी तथा आचार्य श्री महाप्रज्ञ के जीवन से जुड़ी यादें साझा की। उन्होंने जैन पब्लिक स्कूल में भी आचार्य श्री महाश्रमण का आशीर्वाद प्राप्त किया।