अजमेर/ बीकानेर 13 जून । दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किए नतीजे।
शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने किया जारी।
सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 36 हजार 626 परीक्षार्थी पंजीकृत
राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) दसवीं के छात्रों का इंतजार अंतत: खत्म हुआ. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (BSER Class 10th Results 2022) ने क्लास दसवीं के नतीजे (RBSE 10th Results 2022) घोषित कर दिए हैं. वे छात्र जिन्होंने इस बार की राजस्थान बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी हो, वे आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट (Rajasthan Board Class 10th Results 2022 Today) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन दोनों वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है – rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर (Rajasthan State Education Minister) द्वारा आरबीएसई दसवीं का रिजल्ट घोषित किया गया.।
कैसा था पिछले साल का रिजल्ट –
बता दें कि पिछले साल 30 जुलाई के दिन राजस्थान बोर्ड दसवीं का रिजल्ट घोषित किया गया था. इसमें कुल 99.56 छात्र पास हुए थे. कोविड के कारण पिछले साल परीक्षाएं कैंसिल करनी पड़ी थी. इस साल ऑफलाइन परीक्षाएं संपन्न करायी गई थी इस वजह से भी स्टूडेंट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था।
फोन से चैक कर सकेंगे रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए फोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर इंटरनेट काम न कर रहा हो या सर्वर डाउन हो जाने की वजह से वेबसाइट क्रैश हो गई हो तो स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी बोर्ड रिजल्ट 2022 चेक कर सकते हैं। इसके लिए मैसेज बॉक्स में RAJ10 टाइप कर स्पेस दें और रोल नंबर दर्ज कर 5676750 पर सेंड करें,फोन पर रिप्लाई के तौर पर रिजल्ट आ जाएगा।