पुष्करणा सखी ग्रुप का द्वितीय स्थापना दिवस कार्यक्रम राजभोग रिसोर्ट में संपन्न।
बीकानेर 25 जून । बीकानेर के राजभोग रिसोर्ट में पुष्करणा समाज की महिलाओं ने अपने इस स्वावलंबी ग्रुप का द्वितीय स्थापना समारोह पूल पार्टी के रूप में आयोजित किया।
ग्रुप प्रभारी अर्चना थानवी एवं कार्यक्रम प्रभारी राजकुमारी व्यास के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन जोधपुर से पधारी कुसुम कल्ला ,मुक्ता जी फलोदी से पधारी चन्द्रकला वयोवृद्ध सखी कृष्णा आदि ने किया। कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों के लिए बहुत सारे फन गेम्स,गीत,नृत्य, मेड हाऊज़ी, मिसेज़ पुष्करणा सखी प्रतिस्पर्धा,पूल पार्टी एवं डिनर का आयोजन किया गया।
जयपुर,जोधपुर,फलोदी,कोलकाता,बीकानेर आदि से सखियों ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। इसमें पल्लवी कल्ला जी को मिसेज़ पुष्करणा सखी के खिताब से नवाज़ा गया। डॉ.शर्मिष्ठा पुरोहित 1st रनर उप, पूजा जोशी 2nd रनर उप एवं प्रियंका बिस्सा 3rd रनर अप रही। कार्यक्रम में मुक्ता ,प्रियंका बिस्सा ,जयश्री ने स्वरचित काव्य पाठ किया। नीलम ,मोनालिसा , पूजा , मास्टर अभिमन्यु एवं बेबी पीहू ने नृत्य किया। मंच संचालन जयपुर से पधारी सारिका बिस्सा का रहा। कार्यक्रम में सभी ने सारिका की मधुर वाणी की सराहना की। सभी को ढ़ेर सारे उपहार दिए गये।