प्रसिद्ध समाज सेविका मंजुलता थानवी द्वारा पुष्करणा समाज के विवाह गीतों व रीति रिवाजों का संकलन प्रकाशित
बीकानेर 25 जून । जालोरी गेट, जोधपुर के अचलेश्वर बुक व पूजन सामग्री केंद्र द्वारा फलोदी मूल की श्रीमती मंजुलता थानवी द्वारा संकलित पुष्करणा समाज के वैवाहिक गीत व रीति रिवाज नामक पुस्तक को प्रकाशित किया गया है । श्रीमती थानवी समाज की प्रसिद्ध समाज सेवक है । प्रकाशक महेशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से ऐसे संकलन की महिलाएं मांग कर रही थी । पुस्तक की प्रस्तावना राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित, माड़ संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष, वरिष्ठ राजस्थानी कवि व राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद के अध्यक्ष गुरु गोविंद कल्ला ने लिखी है । 220 पृष्ठ की पुस्तक में जोधपुर, फलोदी, पोकरण, बीकानेर आदि में प्रचलित वैवाहिक गीतों का संकलन है और शादी ब्याह में यह प्रत्येक गृहिणी के लिए उपयोगी होगा, ऐसा गुरु गोविंद कल्ला का मानना है।