बीकानेर 25 जून 2022 लायन क्लब ऊजऻ के सदस्यों ने सर्व समम्ति से आने वाले सत्र 2022-2023 की नयी कार्य कारिणी चयनित की गई। जिसमें अध्यक्ष मंजू पारिक, सचिव राजश्री माकड़, कोषाध्यक्ष माया पारीक को चुना गया! कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए डॉ पंकज थानवी व पूनम जोशी को उपाध्यक्ष गणेश मोड को सह सचिव भूप राज उपाध्याय को सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया इस कार्यक्रम में सविता गौड़, ऋषि राज थानवी, अर्चना थानवी व नीलम आचार्य उपस्थित रहे ।