बीकानेर 25 जून । दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्डट एकाउन्टेन्टस ऑफ इण्डिया की बीकानेर ब्रांच की तरफ से सीए दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम की कड़ी में शनिवार को सुबह 6 बजे जूनागढ़ से रवाना होकर वृद्ध भ्रमण पथ तक सीए सदस्यों व विद्यार्थियों द्वारा पैदल भ्रमण किया गया।
ब्रांच के अध्यक्ष सीए अंकुश चोपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर उपाध्यक्ष सीए राहुल पचीसिया, सचिव हेतराम पुनिया, कोषाध्यक्ष अभय शर्मा, सीकासा अध्यक्ष जसवन्त सिंह बैद, विरेन्द्र सुराणा,राकेश जाखड़, मोनिका भंसाली, मनमोहन मोदी, वसीम राजा, जयेश सैनी, रवि डागा, मुकेश शर्मा, हर्षद स्वामी,हिमांशु श्रीमाली, व अन्य सीए सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।