बीकानेर 25 जून । पिछले 5 दिन से पानी सप्लाई बाधित। मोहता सराय इलाके के छोटा रानीसर वार्ड नं 25 नायकों के मोहल्ले का है मामला। आरयूआईडीपी ने पाइप लाइन तोड़ी। जेसीबी मशीन से चैंबर ढूंढते हुए तोड़ी पानी की लाइन। बिना डिटेक्टर सड़कों को खोदकर ढूंढते हैं दबे हुए चैंबर।
मोहल्लेवासी लगातार आरयूआईडीपी अधिकारियों को शिकायत कर रहे हैं। ठेकेदार की दादागिरी के आगे अधिकारी हुए बेबस। बिना नियम कायदों के ठेकेदार मनमर्जी से जोड़ना चाह रहा था पाइप लाइन। मोहल्ले वालों ने ऐतराज किया तो लोगों को धमकाते हुए काम छोड़ कर भाग गया ठेकेदार। 5 दिन से ठेकेदार की दादागिरी के चलते पानी को तरस रहे हैं यहां लोग।