स्वतंत्रता सेनानी मालचंद सोनी स्मृति समारोह बुधवार को, डॉ.शुक्लबाला पुरोहित, डॉ.एल के कपिल,समाजसेवी जुगराज, प्रेमरतन मंडोरा का सम्मान होगा
बीकानेर 27 जून । स्वतंत्रता सेनानी मालचंद सोनी की 17 वीं पुण्यतिथि पर 29 जून बुधवार को सांय 5 बजे श्री ब्राह्मण स्वर्णकार तीन गुवाड़ पंचायती भवन पुरानी जेल रोड में स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा ।
ट्रस्ट के महासचिव राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि कार्यक्रम में ट्रॉमा सेंटर सी.एम. ओ. डॉ. एल के कपिल, शिक्षाविद श्रीमती शुक्लाबला पुरोहित, समाजसेवी जुगराज मंडोरा एवं प्रेमरतन मंडोरा का सम्मान किया जायेगा । ट्रस्ट के संरक्षक शिवकुमार सोनी ने बताया कि शिक्षाविद संपादक व्यंग्यकार डॉ. अजय जोशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कवि कथाकार राजेंद्र जोशी, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ लेखक अशफाक कादरी होंगे । कार्यक्रम का संयोजन शायर नासिर जैदी करेंगे । कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी मालचंद सोनी के परिजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अहमदाबाद से बीकानेर पहुंच गए हैं।