बीकानेर 28 जून । 01 जुलाई को भगवान जगन्नाथ यात्रा के संदर्भ में एक मीटिंग का आयोजन किया गया पुजारी परिवार से गणेश पांडे भगवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के घनश्याम लखाणी ने बताया इस याञा की सभी तैयारियां करली गई है रथयात्रा 1 जुलाई को 5:बजे अणचाबाई अस्पताल के सामने निज मंदिर से रवाना होकर कोटगेट के.ई.एम.रोड़ चौतीना कुआ होते हुए रात 8:बजे तक रतन बिहारी पार्क के रसिक शिरोमणि मंदिर पहुंचेगी जहां भगवान जगन्नाथ 10 दिन तक विराजमान रहेंगे रथयात्रा प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए निकलेगी इस रथयात्रा मे बीकानेर के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे
भवदीय
घनश्याम लखाणी
अध्यक्ष
भगवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति