बांगड़सर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री, शिविर का किया अवलोकन।
बीकानेर, 25 अक्टूबर। उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की सोच है कि अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत अधिकारियों को ग्रामीणों के द्वार तक भेजकर समस्याओं का निराकरण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को इन शिविरों का भरपूर लाभ मिल रहा है। राजस्व से संबंधित वर्षों पुराने मामले निस्तारित हो रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन और पालनहार योजना के पात्र शिविरों के दौरान लाभांवित हो रहे हैं। कोविड टीकाकरण और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी ऐतिहासिक योजना के तहत पंजीकृत होने का लाभ ग्रामीणों को घर बैठे मिल रहा है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने सोमवार को ग्राम पंचायत बांगड़सर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र वृद्धजन, वृद्धावस्था पेंशन से वंचित नहीं रहे, शिविरों के दौरान ऐसे प्रयास किए जाएं। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि बांगड़सर की आर डी 871 पर 40 बीघा आबादी भूमि विस्तार करते हुए श्मशान भूमि और साढे तीन बीघा भूमि खेल मैदान के लिए आवंटन कर दिया है। यह इस शिविर की बड़ी उपलब्धि है। गांव की लम्बे समय से चल रही मांग आज पूरी हुई है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने की जनसुनवाई
शिविर में उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने 15 एएए की खातेदारी दिलाने, खाता विभाजन, बंटवारा, श्मशान भूमि के आवंटन, आबादी विस्तार, बेनामा नामान्तरण, सीमा ज्ञान, नकल, जमाबंदी आदि के निराकरण करवाने से संबंधित ज्ञापन प्रस्तुत किए। मंत्री भाटी ने शिविर प्रभारी को सभी प्रकरणों का नियम सम्मत निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।
छह वर्षीया रामेश्वरी को मिला लाभ
उच्च शिक्षा मंत्री ने पहली कक्षा में अध्यनरत 6 वर्षीया रामेश्वरी पुत्री प्रहलाद को शिक्षा विभाग, रोडवेज व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं से लाभान्वित किया। छात्रा को दिव्यांग पेंशन 400 रूपये दस महीने तक प्रतिमाह, एस्कॉट भत्ता 200 रूपये प्रति माह दस माह तक एवं स्टाईफण्ड भत्ता परिवहन भत्ते के रूप 400 रूपये प्रतिमाह और रोडवेज के फ्री पास की स्वीकृति पत्र सौंपे। इन सुविधाओं के मिलने से छात्रा के परिजनों राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
शिविर प्रभारी अमर सिंह बीका ने बताया कि शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा 9 पट्टे, पेंशन के 15, जॉब कार्ड 41, जन्म प्रमाण पत्र 10, शौचालय व्यक्तिगत 25 लोगों को भुगतान, पीएमएवाई आवास लाभार्थी शौचालय के आवेदन 41, पीएमएवाई आवास नए स्वीकृति हेतु 22, उप निवेशन विभाग द्वारा खाता विभाजन 2, नामान्तकरण के 31, नाम शुद्धिकरण के एक प्रकरण का निस्तारण किया गया। साथ ही श्मशान भूमि व नवीन आवास के लिए एक-एक आवेदन प्राप्त हुआ।
पशु पालन विभाग द्वारा 99 पशुओं के लिए दवा वितरण की गई। फसल बीमा के 2 आवेदन, सहकारिता विभाग के ऋण के लिए 6 आवेदन एवं नए सदस्य 4, समाज कल्याण विभाग में पालनहार के 3, मेडिकल सर्टीफिकेट (दिव्यांग) के लिए 2 आवेदन प्राप्त हुए। विद्युत विभाग में डीबीटी के 2 एवं सामान्य 2 परिवाद प्राप्त हुए। दुग्ध केन्द्र चालू कराने के 5 आवेदन, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में हैण्डपम्प मरम्मत के 6 व मेजर मरम्मत के 2, चिकित्सा विभाग में 5 लोगों को वैक्सीन लगाई गई तथा 84 लोग ओपीडी एवं सामान्य जांच 80 लोगों की की गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग में पीएमवीवाई के 12 आवेदन एवं आंगनवाड़ी भवन के लिए पट्टा बनाने का एक आवेदन प्राप्त हुआ। आयुर्वेद विभाग द्वारा 68 लोागों की जांच की गई एवं 68 लोगों को ही दवा वितरित की गई। श्रम विभाग द्वारा 2 ई श्रमिक कार्ड जारी किए गए। आयोजना विभाग द्वारा जनआधार 1, परिवार से स्थानतरण का 1 एवं नाम संशोधन के तीन प्रकरणों का निस्तारण किया गया। वन विभाग द्वारा 1380 औषधि पौधे किट वितरित की गई। शिक्षा विभाग में ट्रांसपोर्ट वाउचर एवं विधलय भवन का पट्टे का 1-1 आवेदन प्राप्त हुआ। परिवहन विभाग द्वारा 2 विकलांग पास व वरिष्ठ नागरिकों के 2 पास जारी किए गए।
उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा 80 नामान्तरकरण, 6 खाता विभाजन, 30 उपखण्ड स्तर पर नाम शुद्धिकरण एवं 34 तहसीलदार स्तर पर नाम शुद्धिकरण आवेदनों का निस्तारण किया गया। 22 जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए। इसी प्रकार 61 खातेदारी के आवेदन प्राप्त हुए।
बांगड़सर शिविर में उप खण्ड अधिकारी हरी सिंह शेखावत, उपायुक्त उपनिवेशन विभाग कन्हैया लाल सोनगरा, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, सरपंच पुष्पा देवी, प्रधान बज्जू पप्पू देवी, शिविर प्रभारी अमर सिंह बीका, तहसीलदार उप निवेशन शिव प्रसाद गौड़, नायब तहसीलदार रमणदान, पंचायत समिति सदस्य अनवर बानो सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
उच्च शिक्षामंत्री का किया अभिनन्दन।
उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी का बांगड़सर लिफ्ट नहर 10 किमी. पर बांगड़सर सरपंच करणा राम, उपसरपंच अम्मू खां, पूर्व सरपंच माधू खां, नवाब खां, गन्नी खां पड़िहार व मांगीलाल पूनियां ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।