अमानवीय और निर्मम घटना के लिए राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेवार
आतंकी हत्यारों को अविलम्ब कड़ी से कड़ी सजा देने और मजहबी उन्माद को तुरन्त रोकने की मांग की।
बीकानेर, 29 जून । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर पदाधिकारियों ने बुधवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित कर मंगलवार को उदयपुर में श्री कन्हैयालाल जघन्य हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए हत्यारों को अविलम्ब कड़ी से कड़ी सजा देने और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे मजहबी उन्माद को तुरन्त रोकने की मांग की है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार और प्रशासन ने पूर्व में प्रदेश के अनेक स्थानों पर लगातार घटित हुई सांप्रदायिक घटनाओं से सबक नहीं लिया और उदयपुर हत्याकांड सीधे-सीधे राज्य सरकार और उदयपुर जिला प्रशासन की विफलता और नाकामी की ओर इशारा करता है ।
भाजपा नेताओं ने कहा कि राजस्थान जैसे गौरवशाली प्रदेश में आमजन के बीच भय पैदा करने के उद्देश्य से की गयी इस प्रकार की आतंकवादी और तालिबानी स्वरूप वाली घटना ने राज्य की शांतिपूर्ण संस्कृति पर एक बदनुमा दाग लगा दिया है।
जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे देश में कानून संविधान से संचालित होता है परंतु ऐसा प्रतीत होता है कि राजस्थान में कानून धर्म और तुष्टिकरण के आधार पर संचालित हो रहा है। उन्होंने आतंकवादी हत्यारों को अविलम्ब कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है ताकि भविष्य में कभी भी इस प्रकार की अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में भी खौफ पैदा हो सके ।
भाजपा नेताओं ने कहा कि पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद भी सरेआम इस प्रकार के ह्रदय विदारक हत्याकांड से स्पष्ट है कि कांग्रेस सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं और आमजन में भय व्याप्त है।
उन्होंने आतंकवादी हत्यारों द्वारा प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी के लिए की गई हिंसक और अमर्यादित टिप्पणी का भी पुरजोर विरोध करते हुए हत्यारों के आतंकवादी संगठनों से संबंधों की भी गहन जांच करने की मांग की है।
बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, वरिष्ठ नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, गोकुल जोशी, भगवान सिंह मेड़तिया, अविनाश जोशी, जिला मंत्री अरुण जैन, कौशल शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी, पार्षद किशोर आचार्य, संजय गुप्ता, जितेंद्र सिंह भाटी, कर्नल हेम सिंह शेखावत, विजय उपाध्याय, जेठमल नाहटा, कमल आचार्य, कपिल शर्मा, हिमांशु शर्मा, दुर्गाशंकर व्यास, तेजिंदर गिल इत्यादि शामिल रहे।