चार अभ्यर्थियों ने वापस लिए नाम निर्देशन पत्र
बीकानेर, 29 जून। नगर निगम के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर कमेटी के 10 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें 7 पुरूष तथा 3 महिला सदस्य हैं।
टाउन वेंडिंग कमेटी के निर्वाचन अधिकारी तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने बताया कि निर्धारित तिथि तक कमेटी के लिए कुल 15 स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। मंगलवार को इनकी संवीक्षा की गई। इस दौरान एक नाम निर्देशन पत्र निरस्त हो गया। वहीं बुधवार को चार अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिए। इस प्रकार कुल दस अभ्यर्थी शेष रहे, जो कि निर्विरोध निर्वाचित हुए।
ये सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित
निर्वाचन कार्यालय के राजेन्द्र कुमार तिवाड़ी ने बताया कि ज्ञान देवी पत्नी लालचंद, शकुंतला पत्नी रवि कुमार, सोनू पत्नी मोहम्मद असलम, मुरलीधर सर्वटे पुत्र काशी राम, प्रदीप सिंह पुत्र रामसिंह, सोहनलाल पुत्र रामूराम, इनायत अली पुत्र मोहम्मद सदीक, दुर्गादास पुत्र पुरूषोत्तम, महेश पुरोहित पुत्र भरतु सिंह पुरोहित तथा मोहिदीन पुत्र लालखां निर्विरोध निर्वाचित हुए।