बीकानेर, 30 जून। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इण्डिया की बीकानेर बांच की ओर से मनाएं जा रहे सीए डे कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरूवार को शिव वैली स्थित ब्रांच भवन में रक्तदान शिविर व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सीए ब्रांच के पदाधिकारियों,ब्रांच टीम व सीए विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। शिविर में पीबीएम के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ कुलदीप मेहरा की टीम ने सेवाएं दी। इस मौके पर 40 जनों ने रक्तदान किया। अध्यक्ष अंकुश चोपडा ने बताया कि शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ सीए व पूर्व अध्यक्ष सीए बी जी दैया व सीए माणकचंद कोचर ने किया।
दैया ने रक्तदान करने वालों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महान काम है। इससे जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बच सकेगी। शिक्षित और सभ्य समाज न केवल अपना बल्कि दूसरे के भले के लिए भी कार्य करते हैं। रक्तदान सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसे हर नर और नारी को निभाना चाहिए। सीए कोचर ने नियमित रूप से रक्तदान करने की सीख दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया,सचिव सीए हेतराम पूनिया,सीकासा अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद,कोषाध्यक्ष अभय शर्मा,सीए हीरालाल तिवाड़ी,सीए वीरेन्द्र सुराणा,सीए राकेश जाखड़ ने सभी रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। बाद में चिकित्सा शिविर भी लगा। जिसमें सभी सदस्यों का पूरा हेल्थ चैकअप कर उन्हें परामर्श दिया गया।