टुडे राजस्थान न्यूज़
शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला का जताया आभार
बीकानेर 01 जुलाई । आज का दिन बीकानेर अल्पभाषायी वर्ग के लिये ख़ुशख़बरी ले कर आया । शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने आज बीकानेर कि जनता को सौग़ात देते हुवे बीकानेर राजकीय महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय में वर्षों से अल्पसंख्यक भाषायी छात्रों की उर्दू भाषा के स्थाई तौर पर खुलवाने की माँग को पूरा किया गया, अब नए सत्र में उर्दु कि नियमित कक्षायें लगेंगी । बीकानेर उर्दू संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष मंसूर अली, संघर्ष समिति के शहज़ाद अहमद, मो ज़फ़्फ़र, मक़सूद सुलेमानी, साजिद अहमद, मो ज़ुबैर, शहनाज़ बानो, तसलीम बानो ने शिक्षा मंत्री डॉ बी॰डी॰ कल्ला जी का धन्यवाद और खैरमकदम पेश करते हे।